बेबाक चर्चा
हरिद्वार: उत्तराखंड के पथरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड सैनिक के साथ प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 2.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि दिल्ली और मुंबई के रहने वाले चार लोगों ने मिलकर बुजुर्ग सैनिक को धोखा दिया और जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने पूर्व सैनिक मनवीर सिंह की शिकायत पर चार आरोपियों – अरुण राणा, कैलाश चंद वर्मा, विजय दीक्षित, और बालमुकन्द प्रसादी पासवान के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैसे फंसाए गए पूर्व सैनिक?
पुलिस को दी गई शिकायत में मनवीर सिंह, जो सेना से रिटायर होने के बाद पतंजलि योगपीठ में सेवा दे रहे थे, ने बताया कि साल 2020 में उनकी मुलाकात इन चारों आरोपियों से पतंजलि फूड पार्क में हुई थी। आरोपियों ने उन्हें दिल्ली के गौतम नगर में एक सात-मंजिला कमर्शियल प्रॉपर्टी दिखाई, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये बताई गई थी। उन्होंने मनवीर सिंह को उस प्रॉपर्टी में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया।
मनवीर सिंह ने आरोपियों पर भरोसा करके पहले 1 लाख रुपये बतौर बयाना दिए। इसके बाद, अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नकद के माध्यम से उन्होंने कुल 2.99 करोड़ रुपये दे दिए।
धोखाधड़ी का खुलासा और धमकियां
पैसे देने के बाद जब मनवीर सिंह को न तो प्रॉपर्टी मिली और न ही उनके पैसे वापस किए गए, तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें दिल्ली और मुंबई के बदमाश बताकर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, कुछ फर्जी एग्रीमेंट और रसीदें भी तैयार की गईं। एक आरोपी कैलाश चंद वर्मा के परिवार ने तो फोन पर यह भी कह दिया कि उनकी मौत हो चुकी है।
पथरी के थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।