बेबाक चर्चा
उसने दीपक से व्हाटसएप चैट और काल कर मीठी मीठी बातें करने लगी तो दीपक भी उसके प्यार में ऐसा फंसा की 25 दिन में ही उसके साथ शादी करने को राजी हो गया।
उसे क्या पता था कि जिस महिला के प्रेम में अपना प्यार का परवान चढ़ा रहा है, वह जीवनसाथी नहीं, बल्कि ब्लैकमेलिंग की नीयत से शादी की है। शादी के बाद ही दीपक को प्रेम की असलियत का पता चला तो उसके पैर से जमीन खिसक गई। अपनी जान बचाने के लिए उसने एसएसपी को तहरीर देकर महिला की धमकी से जान बचाने की गुहार लगाई।
भूरारानी निवासी दीपक कक्कड के पास दो मई, 2025 को मोबाइल से व्हाटसएप पर काल आई। इस दौरान काल करने वाली ने खुद को हाईकोर्ट का अधिवक्ता बताते हुए अपना नाम अंकिता शर्मा बताया। बताया कि गलती से काल लग गई है।
उसके बाद वह उसने दीपक के मोबाइल पर व्हाटसएप चैट करने लगी और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके साथ प्रेम का नाटक करते हुए 27 मई, 2025 को पिपलिया मंदिर सकैनिया गदरपुर में विवाह का नाटक किया और उसके घर आकर रहने लगी।
शादी के बाद से ही वह उसे धमकी देने लगी कि वह उसके साथ नही रहेगी। साथ ही उस पर 30 लाख देने का दबाव बनाने लगी। रुपये न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। पांच जून, 2025 की शाम को अंकिता शर्मा उससे धमकाते हुए कहा कि 30 लाख रुपये न देने पर उसकी हत्या करवा देगी। इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो जांच शुरू कर दी गई थी।
जिले में तैनात निरीक्षक को भी बना चुकी है शिकार
गिरफ्तार हिना रावत लोगों को नौकरी दिलाने, साझेदारी में व्यवसाय करने और शादी तथा प्रेम में फंसाकर धोखाधड़ी करने में माहिर है। आम जन तो उसके झांसे में आसानी से आ जाते है लेकिन उसने कुछ साल पहले ऊधम सिंह नगर में तैनात एक निरीक्षक को भी उसने अपना शिकार बनाया था। तब मामला चर्चाओं में आया तो निरीक्षक को निलंबित भी कर दिया था।
गिरफ्तारी के दौरान दुल्हन के रूप में थी हिना
रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर पुलिस के हाथ जो शातिर महिला चढ़ी है, वह कभी दुल्हन का किरदार निभाती तो कभी बिजनेसमैन बनकर लोगों का भरोसा जीतती है। पुलिस ने शुक्रवार रात जब हिना रावत को गिरफ्तार किया, तब वह दुल्हन के रूप में थी। उसके हाथों में चूड़ा और मेहंदी, माथे पर सिंदूर था। उसे देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि उसके उत्तराखंड और यूपी में अपराधों की लिस्ट इतनी लंबी है।