Headline
जन मिलन कार्यक्रम में महापौर ने सुनी समस्याएं
ब्लॉसम एकेडमी धर्मपुर में जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज़, रोडवेज बस ने छीना बुजुर्ग दंपती का जीवन
कनाडा के वैंकूवर में एक प्रमुख गुरुद्वारे की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए. इससे स्थानीय सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया.
सम्मोहन के सहारे देशभर में कर रहे थे ठगी, गुलरभोज में बनाये थे ठिकाने
दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर 14 मार्च को लगी आग की घटना को लेकर गठित सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय जांच समिति
पंजाब पुलिस ने शनिवार को 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ आईएसआई समर्थित दो बड़े खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.
नैनीताल पेंशनर्स सोसायटी की आम बैठक आज 20 अप्रैल को हल्द्वानी में, महाअधिवेशन की रूपरेखा पर होगा मंथन
डेंगू-मलेरिया रोकथाम पर वर्चुअल बैठक: काशीपुर मेला क्षेत्र में निरीक्षण: मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़े मुद्दों पर दो मोर्चों पर सक्रियता स्पष्ट संकेत

धूमधाम से मनाई गई पंडित राम सुमेर शुक्ल की 110वीं जयंती

Spread the love

रुद्रपुर। बेबाक चर्चा

स्वंतत्रता सेनानी और तराई को आबाद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित राम सुमेर शुक्ल की 110वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। डीडी .चौक पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह ने पंडित राम सुमेर शुक्ल की मूर्ति का मार्ल्यापण किया।

बुधवार सुवह पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती पर उनकी मूर्ति का मार्ल्यापण किया गया। तराई क्षेत्र में आजादी की लड़ाई और अंग्रेजों के खिलाफ छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी उदय राज सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ल और मेयार रामपाल सिंह ने मूर्ति का मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किए । जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ल ने तराई को बसाने में अहम भूमिका निभाई। तराई में कृषि और व्यवसाय के क्षेत्र में योगदान दिया। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी पंडित राम सुमेर शुक्ल के योगदान की सराहना की। उन्होनें कहा कि स्वतंत्रता और छात्र आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा। तराई में हम आज जो भी विकास देख रहें हैं, उसकी नींव भी पंडित राम सुमेर शुक्ल ने ही रखी थी। इस मौके पर एडीएम मनीष उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, अनिल चौहान, भारत भूषण चुग, मनीष शुक्ला, सुनील शुक्ला, दिनेश शुक्ला, महेंन्द्र्री शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, राजेश तिवारी, संजय छाबड़ा, बबलू सराया, रोहित भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top