Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

देहरादून के प्रेमनगर के जंगल में कैसीनो पर छापा, दिल्ली-हरियाणा के 12 जुआरी गिरफ्तार

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

देहरादून: प्रेमनगर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने प्रेमनगर के सलियावाला स्थित जंगल में बने एक मकान पर छापा मारकर हाई-प्रोफाइल कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के कई निवासियों समेत कुल 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जानकारी के मुताबिक, जंगल में बने इस मकान के बाहर अक्सर कई राज्यों के नंबर वाली गाड़ियां खड़ी रहती थीं। इसी सूचना के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दबिश दी।

1900 कैसीनो कॉइन और 89 हजार रुपये बरामद

छापेमारी के दौरान मकान के अंदर 12 लोग कैसीनो पर दांव लगाते मिले। पुलिस ने मौके से 1900 कैसीनो कॉइन और 89 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह मकान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी शशांक गुप्ता का है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे कैसीनो खेलने के शौकीन हैं और इसी शौक के चलते वे देश के अलग-अलग राज्यों में जाते रहते हैं। देहरादून वे पहली बार आए थे।

मुख्य सरगना विक्रम शाह फरार, तलाश जारी

आरोपियों के अनुसार, उन्हें यहां बुलाने की पूरी योजना विक्रम शाह नामक व्यक्ति ने बनाई थी, जो अभी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जुए में जीती-हारी गई रकम का हिसाब मौके पर नहीं होता था। इसके लिए एक अलग व्यक्ति को रखा गया था, जो बाहर लेनदेन का काम देखता था। पुलिस इस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जो विक्रम शाह का करीबी बताया जा रहा है।

पहले भी पकड़ा जा चुका है जंगल में कैसीनो

यह पहली बार नहीं है जब देहरादून के बाहरी इलाकों में इस तरह के कैसीनो का खुलासा हुआ है। इससे पहले जून 2022 में भी सहसपुर के होर्रावाला स्थित एक रिजॉर्ट में कैसीनो पकड़ा गया था, जहाँ से 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उस मामले में भी दिल्ली और हरियाणा के जुआरी शामिल थे।

गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूची:

  • शशांक गुप्ता (गुरुग्राम, हरियाणा)
  • निखिल (मंगोलपुरी, दिल्ली)
  • गौरव मग्गो (कीर्तिनगर, नई दिल्ली)
  • हिमांशु अरोड़ा (हरिनगर, नई दिल्ली)
  • उमेश रावत (प्रेमनगर, देहरादून)
  • चंद्रशेखर (विकासनगर, देहरादून)
  • जतिन राणा (त्यूणी, देहरादून)
  • मनोहर सिंह चौहान (त्यूणी, देहरादून)
  • चरण सिंह चौहान (त्यूणी, देहरादून)
  • विनोद (पुरोला, उत्तरकाशी)
  • जीवन शर्मा (गांधी रोड, देहरादून)
  • केशव उर्फ बबलू सिंह धामी (महाकाली, नेपाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top