रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
मानसिक रूप से अस्वस्थ एक 12 साल के मासूम ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मासूम की मौत से माता पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि कृष्णा कालोनी निवासी 12 वर्षीय अजय प्रजापति पुत्र हर प्रजापति ने दवराजे की चौखट में फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। मृतक के पिता ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। घटना के तुरंत बाद बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।