बेबाक चर्चा
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन रामगढ़ ब्लॉक के सदबूंगा में कासा ड्रीम के गेट के आगे किया गया जिसमें कासा बिल्डर द्वारा मल मूत्र सत बूंगा के जल स्रोतों में दिनांक 08 04 2025 को फेक दिया गया है। जिस कारण आक्रोशित ग्रामीण जनता हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुई। पनेरू ने SO मुक्तेश्वर श्री कमीद जोशी को मौके पर धरना स्थल पर बुलाकर उक्त होटल मालिक एवं दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर पहुंचे क्षेत्र के युवा नेता लाखन सिंह नेगी जी ने भी उक्त FIR दर्ज करने की माँग की है। जिस पर पनेरू ने लिखित तहरीर SO मुक्तेश्वर को सौंपी और तत्काल प्रभाव से 10,000 का चालन करने की बात कही पनेरू ने कहा कि ऐसे बिल्डर सावधान हो जाए जो पहाड़ के लोगों व ग्रामीण जनता को डराने धमकाने का काम कर रहे है। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शीघ्र ही जिला अधिकारी महोदय से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा जिसमें ऐसे होटलों को सीज करने की मांग की जाएगी। अगर प्रशासन उन्हें सीज नहीं करेगा तो पनेरू स्वयं ही ग्रामीण के साथ ताले लगा देंगे क्यों कि बिल्डर्स और पहाड़ों में अनैतिक कार्य करने वाले माफियाओं को सबक सिखाना ही हमारा लक्ष्य है। और पहाड़ की भोली भाली जनता को ऐसे लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पनेरू के साथ उक्त होटल का गेट भी बंद किया जिसे बाद में SO के कार्यवाही करने के बाद खोल दिया गया।
धरना प्रदर्शन में देवेंद्र मेर, प्रबल दर्मवाल, कमल जीत गोड, सतबूंगा की सरपंच रेखा गौड सुनील कुमार ललित मोहन पंकज नयाल महेश चन्द्र आशा गौड़ पदमा दिनेश गौड़ भुवन पहाड़ी वीरू नयाल लाखन लोधीयाल मनोज गौड़ उमेश मेहता आनंद कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।