Headline
महापौर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ
बिल्डर के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने युवाओं के साथ मिलकर दिया धरना
उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर: तीन दिन, 14 मौतें, कब थमेगा यह रक्तपात?क्या कहती हैं ये मौतें?
सल्ट में खुशी की लहर: दर्जा राज्य मंत्री बने महेश्वर महरा का 12 अप्रैल को होगा भव्य स्वागत
हरिनाम संकीर्तन में गूंजा भक्ति और भाईचारे का स्वर, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया आध्यात्मिक आयोजनों का महत्व
213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का खटीमा में हुआ शिलान्यास, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूमिपूजन
रालोद ने रुड़की महानगर की कमान सौंपी कपिल त्यागी को, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने सौंपी ज़िम्मेदारी
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने 22 लाख के 3 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
पार्टी को मजबूत बनाने में हर कार्यकर्ता का योगदानः विकास शर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद

बिल्डर के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने युवाओं के साथ मिलकर दिया धरना

Spread the love

बेबाक चर्चा

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन रामगढ़ ब्लॉक के सदबूंगा में कासा ड्रीम के गेट के आगे किया गया जिसमें कासा बिल्डर द्वारा मल मूत्र सत बूंगा के जल स्रोतों में दिनांक 08 04 2025 को फेक दिया गया है। जिस कारण आक्रोशित ग्रामीण जनता हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुई। पनेरू ने SO मुक्तेश्वर श्री कमीद जोशी को मौके पर धरना स्थल पर बुलाकर उक्त होटल मालिक एवं दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर पहुंचे क्षेत्र के युवा नेता लाखन सिंह नेगी जी ने भी उक्त FIR दर्ज करने की माँग की है। जिस पर पनेरू ने लिखित तहरीर SO मुक्तेश्वर को सौंपी और तत्काल प्रभाव से 10,000 का चालन करने की बात कही पनेरू ने कहा कि ऐसे बिल्डर सावधान हो जाए जो पहाड़ के लोगों व ग्रामीण जनता को डराने धमकाने का काम कर रहे है। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शीघ्र ही जिला अधिकारी महोदय से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा जिसमें ऐसे होटलों को सीज करने की मांग की जाएगी। अगर प्रशासन उन्हें सीज नहीं करेगा तो पनेरू स्वयं ही ग्रामीण के साथ ताले लगा देंगे क्यों कि बिल्डर्स और पहाड़ों में अनैतिक कार्य करने वाले माफियाओं को सबक सिखाना ही हमारा लक्ष्य है। और पहाड़ की भोली भाली जनता को ऐसे लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने पनेरू के साथ उक्त होटल का गेट भी बंद किया जिसे बाद में SO के कार्यवाही करने के बाद खोल दिया गया।

धरना प्रदर्शन में देवेंद्र मेर, प्रबल दर्मवाल, कमल जीत गोड, सतबूंगा की सरपंच रेखा गौड सुनील कुमार ललित मोहन पंकज नयाल महेश चन्द्र आशा गौड़ पदमा दिनेश गौड़ भुवन पहाड़ी वीरू नयाल लाखन लोधीयाल मनोज गौड़ उमेश मेहता आनंद कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top