बेबाक चर्चा
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार की मध्यरात्रि को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के खंभे में करंट उतरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए। करंट का झटका लगते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे अफरातफरी मच गई।
घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मध्यरात्रि से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रद्धालु गोमती नदी से जल लेकर मंदिर की ओर बढ़ रहे थे और परिसर खचाखच भरा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात 1:30 बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान, लगभग 2 बजे, मंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के एक लोहे के खंभे में अचानक करंट उतर आया। खंभे के संपर्क में आते ही कई श्रद्धालुओं को तेज झटका लगा, जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज पहुंचाया। त्रिवेदीगंज सीएचसी में डॉक्टरों ने लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए 38 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वेल्डिंग कार्य के दौरान लापरवाही की आशंका
घटना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और मेला स्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि देर रात मंदिर प्रशासन द्वारा गैलरी में वेल्डिंग का काम कराया जा रहा था। इसी दौरान शेड के ऊपर से गुजर रहा बिजली का कोई तार कटकर खंभे से छू गया होगा, जिससे यह हादसा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्पवर्षा के कारण प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था, जिसके चलते अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी थी और घायलों का इलाज समय पर शुरू हो सका। घटना के बाद कुछ देर के लिए मंदिर में दर्शन-पूजन रोक दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।