बेबाक चर्चा I
कोटद्वार में हुआ हादसा, उत्तराखंड के पौडी में हुआ दर्दनाक हादसा दिल्ली की कार अनियंत्रित होकर खायी मैं गिर गई और कार में सवार 2 लोगो की हुई मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति हुआ घायल I
सूचना के अनुसार, पोखारी निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से कार बुक करके अपने गांव आया था। कार चालक ने परिवार को खाल्यूंडांडा स्टैंड पर उतारा और खाल्यूंडांडा भौन मोटर मार्ग से होकर वापस दिल्ली की ओर लौटने लगा।
बताया जा रहा है कि कुछ दूर जाके ही कार अनियंत्रित हो गई और कार संभालना बहुत मुश्किल हो गया, कार ना संभालने के कारण सीधे जाके खाई मैं गिर गई और इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई है |
ये भी बताया जा रहा है कि रमेश लाल मौरा से ही बेठे थे और प्रदीप दिल्ली से ही बैठ कर आए थे, फिर गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण खायी में गिरी और मौके पर दोनों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है