बेबाक चर्चा
बड़ौत। गर्मी से बेहाल छात्रों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बड़ौत के प्रतिष्ठित जनता वैदिक इंटर कॉलेज का बिजली कनेक्शन कटने के बाद छात्रों ने सड़कों पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। करीब 2500 विद्यार्थियों ने बिजरोल रोड पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक बिजली नहीं जोड़ी गई तो वे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर देंगे और भूख हड़ताल भी करेंगे।
### **गर्मी ने किया छात्रों को बेहाल**
छात्रों का कहना है कि पिछले एक महीने से कॉलेज का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है, जिसके कारण कक्षाओं में पंखे बंद हैं। इस भीषण गर्मी में पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। छात्रों के मुताबिक, कॉलेज के नलकूप का बिल बकाया है, लेकिन कॉलेज परिसर का बिल पूरी तरह जमा है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने पूरे कॉलेज का कनेक्शन काट दिया है, जो पूरी तरह से अन्याय और तानाशाही है।
### **आर-पार की लड़ाई की चेतावनी**
गुस्साए छात्रों ने साफ कर दिया है कि वे अब पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक बिजली नहीं जोड़ी गई तो वे न सिर्फ दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम करेंगे, बल्कि भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। छात्रों के इस आंदोलन को अब **अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)** का भी समर्थन मिल गया है। संगठन के प्रांत संयोजक अमित कुमार ने कहा कि अगर बिजली नहीं जुड़ी तो वे सोमवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।
छात्रों का कहना है कि बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाने की अपील की है ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो।