बेबाक चर्चा
तल्लिताल के निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान रविवार की रात करीब 8 बजे हल्द्वानी से नैनीताल की और जा रहे थे।
नैनीताल – हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के पास मटियाली बैंड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से निचे खायी में जा गिरी।
दमकल, ज्योलिकोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहोची। ज्योलिकोट चौकी के इंचार्ज अविनाश मौर्या ने बताया है की घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
भीमताल झील में समय डम्पर
शनिवार देर रात करीब 12 बजे रेत से भरा हुआ डम्पर अनियंत्रित होकर सीधा भीमताल झील में जा गिरा। इसी हादसे में 28 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गयी। डम्पर में काफी देर तक फसे रहने के कारण मौत हो गयी