बेबाक चर्चा
ऋषिकेश, उत्तराखंड – उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गंगा भोगपुर में एक रिजॉर्ट पर देर रात छापा मारकर पुलिस ने 28 पुरुषों और 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ भी एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
लक्ष्मणझूला के थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि उन्हें 18 अगस्त की देर रात करीब 11 बजे एक मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि हरिद्वार-चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित ‘इवाना’ रिजॉर्ट में कुछ लोग रेव पार्टी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एक विशेष टीम बनाई और रिजॉर्ट पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने पाया कि 28 पुरुष और 9 महिलाएं तेज म्यूजिक की धुन पर पार्टी कर रहे थे।
मानसून के कारण रिजॉर्ट बंद करने के थे निर्देश
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम यमकेश्वर ने 1 जुलाई से मानसून को देखते हुए सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग साइट्स को बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद गंगा भोगपुर में प्रशांत नामक व्यक्ति इस रिजॉर्ट का संचालन कर रहा था। पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे अलग-अलग राज्यों से आए थे।
एक आरोपी ने बताई अपनी पहचान
पकड़े गए आरोपियों में से एक, मनोज कुमार, ने बताया कि वह मवाना (मेरठ) का रहने वाला है और एक एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर काम करता है। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में कंपनी का काम देखता है। उसने बताया कि इन जिलों में बड़ी संख्या में किसान उर्वरक (fertilizer) की खरीद-फरोख्त करते हैं।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर मानसून के दौरान पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।