बेबाक चर्चा
राजोरी। जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स (49 RR) का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) समेत कुल 5 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा मंजाकोट के पास पत्रारा इलाके में हुआ, जब जवानों को ले जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन गालूथी से बीजी की ओर जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और साथी जवान तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
घायल जवानों को तत्काल खाई से निकालकर राजोरी स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।