बेबाक चर्चा I
देहरादून का एक परिवार मेहँदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए पहुंचा,जहाँ परिवार ने ठहरने और आराम करने के लिए धर्मशाला में कमरा नं 119 बुक किया था। जब सुबह सफाई कर्मचारी सफाई करने को पहुंचे तो 4 शव देखकर उनके होश उड़ गए I
बताया जा रहा है कि राजस्थान मेहँदीपुर में बालाजी के दर्शन के लिए देहरादून के एक परिवार के 4 लोग पहुँचे जहाँ उनके शव संदिग्ध हालात में मिले। मृतको में दम्पति और पुत्र-पुत्री शामिल थे।मृतको के शव बालाजी धाम के पास एक धर्मशाला के कमरे पर पड़े मिले। राजस्थान की पुलिस का ये कहना और मानना है की ये एक सामूहिक आत्महत्या है। हालाँकि एक शक जहर खुरानी गिरोह पर भी जा रहा है I
यह घटना 12 जनवरी की है एवं राजस्थान पुलिस की और से शवों की पहचान हो गयी है और 13 जनवरी मंगलवार को देहरादून की पुलिस को जानकारी दे दी गयी थी I