बेबाक चर्चा
आज वार्ड नं 27 के सुभाष कालोनी, गांधी कालोनी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कि महिला जिला अध्यक्ष किरन पांडे विश्वास के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी तसलीम जहां के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया और बड़े बुजुर्गो व माताओं-बहनों का आशिर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता से आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी तसलीम जहां के पक्ष में वोट करने और आगामी 23 तारीख को झाड़ू पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की जनता से की अपील, जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी एक मात्र एक ऐसी पार्टी है जो जात पात से ऊपर उठकर इन्सानियत और मानवता पर विश्वास करती है।शिक्षा, रोजगार और कार्य पर बात करती है।
इस दौरान वहां पर उपस्थित रहे पार्षद प्रत्याशि तसलीम जहां, समाजसेवी सलीम खान जी , जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा किरन पांडे विश्वास, पुर्व जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जावेद मल्लिक, पुर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला सचिव महिला मोर्चा विद्या रावत, अमरजीत सिंह समाजसेवी सलीम, नूर, वारिषा, वर्षा, अफसाना, सलमा, इमरान, आशिफ आदि।