Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

बूथ स्तर पर मजबूती से जुटें कार्यकर्ताः रेखा वर्मा उत्तराखण्ड सह प्रभारी ने चुनाव प्रचार अभियान का फीडबैक

Spread the love

बेबाक चर्चा

रूद्रपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने पार्टी कार्यालय में निकाय चुनाव प्रबंधन समिति एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ता को जो दायित्व सोंपा गया है उस पर पूरी निष्ठा से काम कर पार्टी की जीत में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अति उत्साह में न रहें और विरोधी को कमजोर ना समझें। हर बूथ पर फोकस करके बूथ को मजबूत बनायें। उन्होंने कहा कि मेयर की सीट के साथ साथ सभी वार्डों में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है इसके लिए सभी को पूरी जिम्मेवारी के साथ जुटना होगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर है। इस लहर को चुनाव तक यूं ही बरकरार रखने के लिए जी जान से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम दिनों में और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। विपक्षी हमारे खिलाफ माहौल बनाने के लिए कोई भी गड़बड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होनंे सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान भी किया।

बैठक में दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला ने कहा अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए सभी को जुटना होगा। विधायक शिव अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महानगर में पार्टी का प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। पूरे शहर में लहर भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रही है। जनता रिकाड मतों से भाजपा का मेयर बनाने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव तक डटे रहने को कहा। जिला प्रभारी पुष्कर काला ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां जो कमियां रह गई है उसे शीघ्र सुधारा जाये।

भाजपा मेयर प्रत्याशी ने प्रचार अभियान में जुटे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आगामी 23 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करवाने की अपील की। इससे पूर्व बैठक में पहुंचने पर उत्तराखण्ड सह प्रभारी रेखा वर्मा का पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया।

 

बैठक में चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा ,जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, निकाय संयोजक रामपाल, राकेश सिंह, मानस जयसवाल, प्रमोद मित्तल, डॉ शाह खान राजशाही , सुनील ठुकराल,हिमांशु शर्मा, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, उपेंद्र चौधरी, योगेश वर्मा,प्रबल दत्ता, विनय वत्रा, बिट्टू चौहान, विजय तोमर, अजय तिवारी, जगदीश तनेजा, शालिनी बोरा, मोर सिंह, रश्मि रस्तोगी, स्वाति शर्मा, माही सकलानी, एवं समस्त सेक्टर प्रभारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top