Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

उत्तरायण मेले में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने किया आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

बेबाक चर्चा

उत्तराखंड के बागेश्वर में आयोजित प्रसिद्ध उत्तरायण मेले में एक गंभीर मामला सामने आया है जहा वीडियो में देखा गया है की एक युवक रोटी थूक कार पका रहा है और वीडियो वायरल होने के बाद पोलीस ने मौके में पहुंचकर कार्यवाही कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच चल रही है।

शुक्रवार की रात को सोशल मीडिया पर एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वडियो में दुकान में रोटी बना रहा युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो के सामने आते ही प्रशाशन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मोहम्मन यामीन शेख, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर (30) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत (25) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना को लेकर बजरंग दल ने आक्रोश जताया है।

कोतवाली में काटा हंगामा

युवाओं की नारेबाजी कोतवाली पहुंचकर भी जारी रही। युवाओं का कहना था कि उत्तरायणी मेले में इस तरह की घटना होना निंदनीय है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। कोतवाल नेगी काफी देर तक युवाओं को समझाते रहे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जिस तरह का कृत्य किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काफी देर तक कोतवाल और युवाओं के बीच बहस होती रही। आखिरकार युवा माने और अपने घरों को लौट गए।

दुकान के आगे पुलिस का पहरा

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दुकान के आगे पुलिस का पहरा लगा दिया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी रात पुलिस दुकान के आगे पहरा देती रही। शनिवार को भी पुलिस दुकान के आगे पहरे पर डटी रही।

डीएम ने दिए मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वायरल वीडियो मामले को डीएम आशीष भटगांई ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा ली है। पुलिस ने मेला क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top