रूद्रपुर। बेबाक चर्चा
बिजली विभाग की ओर से रूद्रपुर शहर में प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। सोमवार को रुद्रपुर के मुख्य बिजली घर में प्रीपेड मीटर से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के मुख्य उद्योगपति और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए। उद्योगपतियों ने प्रीपेड मीटर लगाए जाने का सर्मथन किया। व्यापार मंडल ने प्रीपेड मीटर लगाने का पूर्ण रूप से विरोध किया।
बिजली विभाग के एसई चंद्रशेखर त्रिपाठी ने जनता में प्रीपेड मीटर से संबंधित भ्रमों को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया। एसई ने बताया कि प्रीपेड मीटर की योजना गरीबों के लिए सबसे अधिक लाभदायक है। प्रीपेड मीटर के माध्यम से मासिक बिजली के खर्च में बचत की जा सकती है। प्रीपेड मीटर से बिजली आपूर्ति को पारदर्शी रूप से लागू किया जाएगा। प्रीपेड मीटर में रिर्चाज के लिए 72 घंटे का वक्त दिया जाएगा। अवकाश वाले दिन और रात के समय किसी की बिजली नही काटी जाएगी। जमा की गई सिक्योरिटी राशि कूपन के रूप में बिजली के बिल में जोड़ी जाएगी।
बैठक में शामिल उद्योगपतियों ने प्रीपेड मीटर लगाने का पूर्ण से समर्थन किया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर योजना का विरोध किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि बाजार में कहीं भी प्रीपेड मीटर नही लगने दिए जाएंगें। प्रीपेड मीटर का विरोध करने वालों का व्यापारियों को पूर्ण सर्मथन है। प्रीपेड मीटर के माध्यम से आम जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। प्रीपेड मीटर के रूप में जनता से अतिरिक्त कर वसूलने की तैयारी की जा रही है। उद्योगपतियों पर तंज कसते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अडानी ग्रुप ये योजना अपनाए लेकिन जनता पर इस योजना को जबरदस्ती नही थोपने देंगे।