रूद्रपुर। बेबाक चर्चा
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के सबसे करीबी नेता बंटी कोली की रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बंटी कोली राजकुमार ठुकराल के साथ कई सालों से राजनिति में सक्रिय थे।
रूद्रपुर शहर के रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी बंटी कोली पुत्र घासीराम की मौत की खबर परिवारजनो पर कहर बनकर टूटी। बंटी कोली सोमवार रात एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने रामपुर जिले के शाहाबाद अपने चार अन्य साथियों के साथ गए थे। सोमवार रात विवाह कार्यक्रम से लौटते समय उनके वाहन की सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रौली से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बंटी कोली की मौत हो गई। वाहन में सवार चार साथी भी घायल हो गए। तीन घायलों को रूद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। बंटी कोली का अंतिम संस्कार किच्छा रोड स्थित रामबाग शमशान घाट में किया गया। बंटी कोली को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजुम उमड गया। बंटी कोली के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से पारिवारिक संबंध थे।