Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

दुष्कर्म के दोष में आईटीबीपी के सिपाही को कोर्ट ने दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।

Spread the love

बेबाक चर्चा

उत्तराखंड के मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात महिला बॉक्सर से दुष्कर्म के दोषी आईटीबीपी के सिपाही को कोर्ट ने दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पीड़िता अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुकी है।

पिथौरागढ़ निवासी दोषी भी बॉक्सिंग टीम में रहा है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि पीड़िता ने नौ दिसंबर 2021 को मसूरी कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पांच दिसंबर 2021 को पीड़िता आउटपास लेकर अकादमी से बाहर सिपाही मोहन सिंह दानू मूल निवासी खुती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के कमरे पर गई। यहां पीड़िता ने मोहन सिंह से टीम में शामिल एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने को लेकर बात की। करीब तीन बजे वह जाने लगी तो मोहन सिंह ने उसे जबरदस्ती खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध के दौरान पीड़िता के मुंह से खून भी निकल आया। शाम करीब पांच बजे वह आरोपी के कमरे से निकलकर अकादमी पहुंची। दुष्कर्म के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी। पीड़िता ने घटना के दो दिन बाद अकादमी के अफसरों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मसूरी कोतवाली में रिपेार्ट दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज पंकज तोमर ने पेश गवाह व साक्ष्यों के आधार पर मोहन को दोषी ठहराया। कोर्ट ने दस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड में से 40 हजार रुपये पीड़िता को बतौर प्रतिकर दिए जाएंगे। अदालत के निर्णय के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top