Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को शुक्रवार सुबह पुलिस ने हिरासत में लिया

Spread the love

बेबाक चर्चा

उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को शुक्रवार सुबह पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें डोईवाला कोतवाली ले जाया गया. जहां करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

रिहाई के बाद उमेश कुमार देहरादून के लिए रवाना हो गए।

पिछले कुछ दिनों से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच विवाद सुर्खियों में बना हुआ था. प्रणव चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई से गुर्जर समाज में नाराजगी देखी जा रही थी. इसी के चलते महापंचायत बुलाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया गया

बता दें, उमेश कुमार को हिरासत में लिया गया जब वो रैली के लिए जा रहे थे. इस रैली का आयोजन विधायक ने उनके कैंप कार्यालय पर चैंपियन द्वारा की गयी गोलीबारी के विरोध में किया गया था. 26 जनवरी की शाम हुई इस घटना के बाद चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया था और 27 जनवरी को अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

इस माहौल के बीच उमेश कुमार ने भी एक सभा आयोजित करने की घोषणा की थी, जिसकी तारीख शुक्रवार तय की गई थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत कर महापंचायत को रद्द करा दिया.

कैंप कार्यालय पर चैंपियन द्वारा गोलीबारी का विरोध कर रहे थे विधायक

इसके बाद उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर समाज से माफी मांगी और महापंचायत को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया. प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण बना लिया, लेकिन विधायक उमेश कुमार की हिरासत और पूछताछ को लेकर चर्चाएं जारी रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top