रुद्रपुर, बेबाक चर्चा
प्रत्येक साल 14 नवंबर का दिन नौनिहालों के लिए उत्साह से भरपूर होता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर यह दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। ब्लॉसम् अकादमी में बाल दिवस पर मेंले का आयोजन किया गया। विभिन्न स्टॉलों पर बच्चोें ने स्वादिष्ट व्यंजनों और खेलों का लुत्फ उठाया।
धर्मपुर गांव में स्थित ब्लॉसम् अकादमी में बाल दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेलें के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में तरह तरह के व्यंजनो और खेलों के प्र्रति रूचि पैदा करना था। रंग बिरंगे परिधानों मे बच्चे अपने परिजनों के साथ मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। मेले में अकादमी के बच्चों के द्वारा ही स्टॉल में दुकानें सजाई गईं थी। कुल 28 स्टॉलों पर खाने और खेलने की विभिन्न चीजें प्रस्तुत की गई । सभी स्टॉलों को बच्चों ने हैंडीक्राफ्ट सामान और गुब्बारों से सजाया था। बच्चों ने शिक्षकों के साथ तस्वीरें खींचा कर बाल दिवस को यादगार बनाया।