Headline
मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे
महापौर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ
बिल्डर के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने युवाओं के साथ मिलकर दिया धरना
उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर: तीन दिन, 14 मौतें, कब थमेगा यह रक्तपात?क्या कहती हैं ये मौतें?
सल्ट में खुशी की लहर: दर्जा राज्य मंत्री बने महेश्वर महरा का 12 अप्रैल को होगा भव्य स्वागत
हरिनाम संकीर्तन में गूंजा भक्ति और भाईचारे का स्वर, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया आध्यात्मिक आयोजनों का महत्व
213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का खटीमा में हुआ शिलान्यास, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूमिपूजन
रालोद ने रुड़की महानगर की कमान सौंपी कपिल त्यागी को, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने सौंपी ज़िम्मेदारी
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने 22 लाख के 3 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी,भूपाल नयाल, नारायण सिंह बरगली, करन बोरा के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बी.एस.एन. कार्यालय पर आयोजित किया

Spread the love

बेबाक चर्चा 

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी,भूपाल नयाल, नारायण सिंह बरगली, करन बोरा के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बी.एस.एन. कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें ओखलाकांडा विकासखंड में ध्वस्त संचार व्यवस्था को लेकर आन्दोलन किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विभाग में तालाबंदी करने की घोषणा के चलते कोतवाली पुलिस प्रशासन के द्वारा विभाग में भारी पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खराब संचार व्यवस्था के कारण आन्दोलन कारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हरीश पनेरु के हस्तक्षेप से कुछ बड़ा होने से टल गया तधा जिला दूरसंचार महाप्रबंधक ने लिखित समझौता होने पर सहमति जताई। जिसमें बिंदुवार संचार व्यवस्था ठीक करने का लिखित समझौता लागू करने पर चर्चा की गई। ओखलाकांडा विकासखंड से ओ एफ सी केबिल बिछाकर टेंडर प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करने के लिए क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट जी से फोन पर हरीश पनेरु ने बात कर सहयोग करने का अनुरोध किया । जिस पर श्री भट्ट जी ने तत्काल प्रभाव महाप्रबंधक श्री संजय प्रसाद जी को निर्देश दिया कि शीघ्र चार दिन बाद बैठक कर हल निकालने का आश्वासन दिया। गौनियारो डोबा मीडार अघोडा डूंगरी पदमपुर सुवाकोटपोखरी अमजड डाल कन्या पतलोट हरीश ताल ककोड़ पटरानी कोनता लूगड में दूरसंचार विभाग ठप्प खत्म हो गया है। पनेरु ने अधिकारीयों को चेतावनी दी है कि या तो वह अपने टावर हटा लें या ठीक करेंगे। इस समझौते पर पुरे क्षेत्र के टावरों पर बी एस एन एल की टीम जायेगी जिससे दीपक मेवाड़ी की टीम भी लगातार साथ में शामिल रहेंगी। पनेरु ने क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट जी का समस्याओं संज्ञान लेने के आभार व्यक्त किया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर तय समय पर निराकरण नहीं हुआ तो उनके आवास पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। आज के प्रदर्शन में विपन पनेरू, खिमेश पनेरु, चंदन पनेरू , ईश्वर आर्या, बबलू आर्या, कमल परगांई, पंकज परगांई, अजल मेवाड़ी , उमेश रुवाली, नैतिक सुयाल, गूडडू गौनिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top