Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में 10 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवाराजू ढेर हुआ

Spread the love

बेबाक चर्चा 

टनास्थल पर कई ऐसी चीजें मिली हैं जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां खून के धब्बे और निशान तो मिले ही हैं, इसके साथ ही एनर्जी कैप्सूल और ब्रांडेड जूते भी पड़े मिले हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली बसवाराजू एनर्जी के लिए कैप्सूल लेता था और ब्रांडेड जूते भी पहनता था. इस घटना के वक्त पूरा गांव का गांव खाली हो गया. पढ़िए सबसे बड़े नक्सली के एनकाउंटर की खबर

किलेकोट पहाड़ के नीचे बसा है गुंडेकोट गांव

नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक के गुंडेकोट गांव के पास मुठभेड़ हुई है. गुंडे कोट पहुंचने के लिए ओरछा से जाटलूर, बोटेर गांव होते हुए गुंडेकोट पहुंचते हैं. गुंडेकोट अबूझमाड़ का वह इलाका है जहां सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. तीन जिलों नारायणपुर , बीजापुर , दंतेवाड़ा से चारों ओर घने जंगलों से घिरा गुंडेकोट गांव जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 120 से 150 किलोमीटर

गुंडेकोट गांव में महज 15 परिवार निवासरत हैं.यहां सरकार की कोई योजना लागू नहीं है. इस गांव में कुछ ग्रामीण मिले. इन ग्रामीणों से जब बात की तो उन्होंने बताया हम गुंडेकोट के ग्रामीण हैं.गुंडेकोट में भीषण गोलीबारी हुई तो दहशत के कारण हमने पड़ोस के गांव बोटेर में शरण ली थी. ये भी सच है कि वहां केंद्रीय महासचिव बसवा राजू उर्फ गगन्ना उर्फ केशव मौजूद था.

पेड़ों पर गोलियों के निशान, ब्रांडेड जूते भी

बसव राजू की मौजूदगी की बात ग्रामीण तो कर ही रहे हैं,लेकिन घटना स्थल पर पड़ी सामग्री भी इस बात को प्रमाणित कर रही है कि वहां बसवराजू मौजूद था. यहां एनर्जी के लिए इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल पड़े थे. वहां ब्रांडेड जूते भी पड़े थे. गोलियां तो इतनी चली कि घना जंगल भी छलनी हो गया है. जंगल में अनिगिनत पीतल के खोखे पड़े थे.

ऐसे हुआ था आमना-सामना

पूरे पहाड़ को फोर्स ने घेरा था. नक्सलियों के छिपने की कोई जगह नहीं मिली. गांव के लोग बताते हैं कि ऊपर ड्रोन उड़ता है नीचे माओवादियों का पीछा फोर्स कर रही थी. एक जगह आकर आमना-सामना हुआ तो माओवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. माओवादियों की पहली गोली से ही जवान शहीद हुआ था. इसके बाद फोर्स जवाबी कार्रवाई में माओवादी मारे गए. ग्राउंड जीरो की तस्वीरें साफ बता रही है कि इस पहाड़ पर माओवादियों का सुरक्षित ठिकाना.

जिस जंगल में माओवादियों के केंद्रीय महासचिव बसवा राजू उर्फ गगन्ना उर्फ केशव जैसे दर्जनों नाम से जाना जाने वाला बसवा राजू को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है, वह इलाका माओवादियों का सबसे महफूज ठिकाना था.

पुलिस सूत्रों का कहना है जिस स्थान पर बसवा राजू की लोकेशन थी, वहां आज तक कोई ऑपरेशन लॉंच नहीं किया गया है. अधिकारियों को मालूम था वहां से माओवादी बहुत जल्द ठिकाना नहीं बदल पाएंगे. इसलिए तीनों जिलों की फोर्स को एक साथ इस पहाड़ को घेरने की अधिकारियों ने प्लानिंग की. इस प्लांनिंग का बड़ा ही सार्थक परिणाम अधिकारियों के सामने आया है. गांव वालों की बात मानें तो बसवाराजू के साथ 40 लड़ाके भी मौजूद थे. हालांकि इस भीषण मुठभेड़ में बसवाराजू के करीब 10 से 12 साथी किसी तरह भागने में कामयाब हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top