Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

अमृत योजना की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Spread the love

बेबाक चर्चा 

रुद्रपुर, 28 मई 2025।जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में पेयजल योजनाओं और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम काशीपुर एवं अधिशासी अभियंता यांत्रिकी, पेयजल निगम खंड हल्द्वानी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि उत्तर संतोषजनक न हुआ तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की जाएगी।

रुद्रपुर व काशीपुर में अधूरे कार्यों पर नाराजगी

अमृत योजना प्रथम चरण के तहत रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल पांच योजनाएं प्रस्तावित थीं, जिनमें से तीन पूर्ण हो चुकी हैं जबकि दो योजनाएं अब भी अधूरी हैं। इसी प्रकार, काशीपुर नगर निगम में छह पेयजल योजनाओं में से पांच पूर्ण हो चुकी हैं और एक योजना का कार्य जारी है। अधूरी योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अभियंताओं को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी घरों में पेयजल संयोजन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।

शक्तिगढ़ व नानकमत्ता में प्रगति की समीक्षा

खटीमा के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि अमृत योजना द्वितीय चरण के अंतर्गत नगर पंचायत शक्तिगढ़ में पेयजल पुनर्गठन कार्य 72 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, नानकमत्ता योजना का टेंडर हो चुका है और जुलाई से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

एसटीपी कार्यों में भी धीमी गति पर चेतावनी

एसटीपी परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 9 एसटीपी कार्यों में से 7 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि सितारगंज और हेमपुर स्माइल (काशीपुर) के दो एसटीपी कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने इन दोनों कार्यों में तेजी लाने और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत सभी घरों में शीघ्र पेयजल संयोजन कराने के आदेश भी दिए।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अधिशासी अभियंता जल निगम काशीपुर शिवम द्विवेदी, रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता सुनील जोशी, खटीमा के पीएन चौधरी, जल संस्थान के तरुण शर्मा, यांत्रिकी खंड हल्द्वानी के सुधीर कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त काशीपुर कमल सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top