रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
बाजपुर के ग्रामीणों ने कोसी बांध के समीप जेसीबी और पॉकलेन मशीन से माइनिंग पट्टे खुदाई पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध के समीप भारी मशीनों से खुदाई करने से बांध को खतरा हो सकता है।
बाजपुर तहसील केे अंर्तगत आने वाले हाथीकुण्डा, रामजीवन पुर, लक्ष्मीपुर, मडैया बक्शी रतनपुरा, सरकड़ा, और मेहताब गांव के लोगो ने मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बबलू गेट कोसी नदी में माइनिंग पट्टा स्वीकृत किया गया है। जो की कोसी बैराज से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। यदि जेसीबी और पॉकलेन जैसी मशीनों से खुदाइ से बांध को खतरा पहुंच सकता है। जिस कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। भारी मशीनों से खुदाई करने से जलस्तर घटने से खेती के लिए जल संकट पैदा हो सकता है। जिसका विरोध करते हुए ग्रामींणो ने जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सौंपा। यदि मजदूरों से खुदाई कि जाए तो इन संकटो से बचा जा सकता है। मजदूरों से खुदाई कराने से आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर महेश राठौर, संजीव तोमर, विकम सिंह और जसप्रीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।