बेबाक चर्चा
रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड स्थित टांडा जंगल में सड़क किनारे पड़े युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी, मूर्ति नापड़ निवासी भूपेंद्र सिंह चुफाल उर्फ बॉबी (पुत्र नंदन सिंह चुफाल) के रूप में हुई है। शव की पहचान मृतक की बहन हेमा ने की, जो अपने पति व अन्य परिजनों के साथ मंगलवार सुबह रुद्रपुर पहुंची थी। भाई का शव देखकर बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को टांडा जंगल क्षेत्र के डिमरी ब्लॉक प्लांट 19 के पास सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा को वन विभाग के रेंजर द्वारा दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कराई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पहचान के लिए मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई। मंगलवार सुबह मृतक की बहन हेमा अपने पति और अन्य परिजनों के साथ रुद्रपुर पहुंची और शव की पहचान अपने भाई भूपेंद्र सिंह चुफाल उर्फ बॉबी के रूप में की।
पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और शनिवार को दिल्ली से अपने घर के लिए निकला था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
इधर, भाई का शव देखते ही बहन हेमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
