बेबाक चर्चा
पति की गुमशुदगी लिखवाने पहुंची थाने
इसके बाद महिला ने खुद थाने में पति की गुमशुदगी लिखवाई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक जुलाई को हेमलता निवासी उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, डोईवाला ने अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दी। इसी दिन गूलर घाटी की नदी में एक शव मिला। मृतक की नरेंद्र सिंह का रूप में की गई। पुलिस ने जांच की। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जांच के बाद डोईवाला स्थित नकरौंदा निवासी व वेल्डिंग का काम करने वाले गुफरान गुफरान को हिरासत में लिया। आरोपी ने नरेंद्र की पत्नी हेमलता से प्रेम-प्रसंग का जिक्र करते हुए हत्या की साजिश रचने की बात कही। हेमलता को शराब के नशे में पीटने से वे नाराज थे। उन्होंने हत्या की साजिश रची।
यूं उतार दिया मौत के घाट
आरोपी गुफरान ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर शराब के नशे में इस बात को लेकर हेमलता के साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान थी। दोनों ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को गूलरघाटी नदी में शराब पीने के लिये बुलाया। शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर नरेंद्र को पिला दी। नरेंद्र नदी में गिर गया। इसके बाद नरेंद्र का सिर पकड़कर नदी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। योजना के अनुसार तीन दिन बाद हेमलता गुमशुदगी लिखवाने के लिए कोतवाली पहुंची। यह पूरी साजिश सामान्य घटना के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास था।
