बेबाक चर्चा
यह कंकाल संभवतः उसी घर में रहने वाले अमीर खान का है, जिनकी मौत सालों पहले हो चुकी थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
घर से एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन और नोटबंदी से पहले के पुराने नोट भी मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत 2016 से पहले हुई होगी।
बच्चों की गेंद ने खोली 10 साल पुरानी चुप्पी
यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय बच्चा क्रिकेट खेलते हुए गलती से अपनी गेंद उस घर में फेंक बैठा। जब वह अंदर गया, तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। उसने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें कंकाल पेट के बल फर्श पर पड़ा दिखाई दे रहा था, जिसके आसपास पुराने बर्तन और जली-सी हालत में दीवारें थीं।
फोन से मिला सुराग – 84 मिस्ड कॉल्स और टूटता शरीर
पुलिस के मुताबिक, नोकिया फोन की बैटरी खराब हो चुकी थी, लेकिन मरम्मत के बाद उसमें 2015 की 84 मिस्ड कॉल्स मिलीं। किशन कुमार ने बताया कि, ‘मृतक की उम्र करीब 50 साल रही होगी। वह अविवाहित था और संभवतः मानसिक रूप से अस्वस्थ था। घर में संघर्ष या हत्या के कोई निशान नहीं हैं, इसलिए यह स्वाभाविक मृत्यु मानी जा रही है।’
तकिये के नीचे मिले पुराने नोट
तकिये के नीचे से मिले पुराने नोट यह संकेत देते हैं कि व्यक्ति की मृत्यु नोटबंदी से पहले हुई होगी। अमीर के छोटे भाई शादाब ने मृतक के अंगूठी और पहने हुए शॉर्ट्स से उसकी पहचान की। शादाब आस-पास की दुकानों से किराया वसूलता है और कई वर्षों से उसी इलाके में था, लेकिन अमीर की खोजबीन की कोई जानकारी नहीं मिली।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, DNA जांच के लिए सैंपल भेजे गए
सोमवार को क्राइम सीन स्पेशलिस्ट्स और क्लूज टीम ने मौके पर पहुंचकर मानव अवशेष और अन्य सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए मुर्दाघर भेज दिया गया है, जिससे अंतिम पुष्टि की जा सके कि कंकाल अमीर खान का ही है।