Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़, डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Spread the love

बेबाक चर्चा  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। आगामी 19 जुलाई को होने वाले दौरे को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था, जनसभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाएं, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाओं, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता सहित तमाम बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का दौरा जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित रूप से सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाए। सुचारू विद्युत आपूर्ति के साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। डीएम ने विशेष अतिथियों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने और सभी लाइजनिंग अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की अंतिम समीक्षा की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपाध्यक्ष प्राधिकरण जय किशन, डीएम जीबी पंत विश्वविद्यालय बी.एस. चालल, निदेशक यूआईआरडी एस.सी. द्विवेदी, एमडी मंडी हेमंत वर्मा, गन्ना एवं चीनी आयुक्त टी.एस. मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, पंकज उपाध्याय, महाप्रबंधक सिडकुल पूरन सिंह राणा, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अपर पुलिस अधीक्षक आर.डी. मठपाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, सी.एस. चौहान, रविंद्र जुआता, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, एआरटीओ विमल पांडे, एसई विद्युत एस.सी. त्रिपाठी, लोनिवि हरीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नगर निकायों के ईओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top