बेबाक चर्चा
दिनेशपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मोहनपुर नंबर एक गांव के निवासी 60 वर्षीय गुरुपद विश्वास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार रात को उनके मंझले बेटे कन्हई का गांव में किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद सुलझाने के बाद पिता-पुत्र दोनों शराब के नशे में घर लौटे, जहां उनके बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई।
मृतक की पत्नी माधुरी ने बताया कि झगड़े के बाद कन्हई घर छोड़कर जाने के लिए अपना बैग पैक करने लगा, तभी उसके पिता गुरुपद ने कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। नशे में धुत बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर पलटवार करते हुए अपने पिता पर ही ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दिनेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी बेटे कन्हई को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे सोमनाथ की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।