बेबाक चर्चा
रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब की बिक्री का एक बड़ा मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने रामपुर (बिलासपुर) टीम के साथ मिलकर ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा पर एक घर में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल, और प्रसिद्ध ब्रांडों की खाली बोतलें व ढक्कन बरामद किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी, श्री एन.आर. जोशी ने बताया कि विभाग को पिछले चार दिनों से पंचायत चुनावों में नकली अंग्रेजी शराब खपाए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। जांच में पता चला कि रामपुर जिले की सीमा से सटे एक गांव के घर से यह गोरखधंधा चलाया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद, श्री जोशी ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने रामपुर जिले की आबकारी टीम और पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात बिलासपुर शुगर फैक्ट्री के सामने स्थित कोटा अलीगंज गांव में जसपाल सिंह के घर पर दबिश दी।
भारी मात्रा में नकली शराब और उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान टीम को घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
- 16 अद्धे मैकडॉवेल व्हिस्की
- 90 खाली पव्वे और 10 खाली बोतलें (मैकडॉवेल)
- 5095 ढक्कन (इंपीरियल ब्लू)
- 540 ढक्कन (मैकडॉवेल)
- 210 ढक्कन (रॉयल स्टैग)
- 500 मिलीलीटर कैरेमल (शराब को रंग देने के लिए)
- 50 लीटर अल्कोहल
आबकारी विभाग के अनुसार, बरामद केमिकल से लगभग 15 पेटी नकली शराब तैयार की जा सकती थी।
एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
टीम ने मौके से आकाश दीप उर्फ अर्जुन, निवासी करतारपुर रोड, चांदपुर (बिलासपुर), को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से यहां नकली शराब बनाने का काम कर रहा था।
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र बिष्ट ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और कॉपीराइट एक्ट के तहत बिलासपुर आबकारी विभाग में मामला दर्ज किया गया है और बिलासपुर थाने में केस पंजीकृत किया गया है। घर का मालिक जसपाल सिंह, जो इस गोरखधंधे का मुख्य आरोपी है, मौके से फरार हो गया। उसे भी मामले में अभियुक्त बनाया गया है और उसकी तलाश जारी है।