बेबाक चर्चा
आगरा। आगरा के फतेहाबाद कस्बे से 80 दिन पहले लापता हुए आठ वर्षीय मासूम छात्र की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। शनिवार को बच्चे का शव राजस्थान के मनियां थाना क्षेत्र में एक खेत से बरामद हुआ। शनिवार देर रात जब मासूम का शव घर पहुंचा, तो परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला?
फतेहाबाद की विजय नगर कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश का 8 वर्षीय पुत्र अभय प्रताप, जो कक्षा एक का छात्र था, 30 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे घर के पास से खेलते समय रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर फतेहाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
परिजनों का आरोप: पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को शुरू से ही गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने बताया कि 24 जून को उन्हें पहली फिरौती की चिट्ठी मिली थी, जिसमें लिखावट के आधार पर उन्होंने एक संदिग्ध की पहचान भी कर ली थी और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने चार और चिट्ठियां भेजकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और पुलिस को बताने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
संदिग्ध की लोकेशन से मिला शव
पुलिस ने फिरौती की चिट्ठियां मिलने के बाद जांच की दिशा बदली और संदिग्धों की कॉल डिटेल व लोकेशन खंगालनी शुरू की। एक संदिग्ध की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम शनिवार को राजस्थान के मनियां पहुंची, जहां एक खेत में जमीन में दबी हुई प्लास्टिक की बोरी में से अभय का शव बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि पहचान उजागर होने के डर से अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी।
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, एनकाउंटर की मांग
शनिवार रात शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने विजय नगर कॉलोनी के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों के तत्काल एनकाउंटर की मांग की। करीब एक घंटे तक चले जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि शव मिल गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।