बेबाक चर्चा
बरेली। शहर में एक कार चालक ने सरेआम गुंडई दिखाते हुए यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक होमगार्ड को कार से कुचलने की कोशिश की। जान बचाने के लिए जब होमगार्ड गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया, तो आरोपी चालक ने कार रोकने के बजाय उसे तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। होमगार्ड करीब पांच किलोमीटर तक बोनट पर लटका अपनी जान की भीख मांगता रहा, जबकि आरोपी उसे शहर की सड़कों पर घुमाता रहा।
वन-वे में जाने से रोका तो कर दी कुचलने की कोशिश
यह घटना शनिवार देर रात चौपुला पुल के नीचे घटी। यातायात पुलिस में तैनात 37 वर्षीय होमगार्ड अजीत कुमार सिंह, टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ वन-वे का ट्रैफिक संभाल रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार ने वन-वे में घुसने की कोशिश की, जिसे होमगार्ड अजीत ने रोकने का इशारा किया।
अजीत कुमार के अनुसार, चालक ने कार रोकने की बजाय उनकी तरफ रफ्तार और बढ़ा दी। जब उन्हें लगा कि कार उन्हें कुचल देगी, तो अपनी जान बचाने के लिए वह उछलकर कार के बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार से बदायूं रोड की ओर भगा ले गया।
पुलिस ने पीछा किया, फिर भी नहीं रुका आरोपी
यह भयावह दृश्य देखकर टीएसआई गजेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी से आरोपी कार चालक का पीछा करना शुरू कर दिया। बदायूं रोड पर नेकपुर चीनी मिल के पास टीएसआई ने अपनी कार आगे लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनकी गाड़ी में भी साइड मार दी और भागता रहा।
वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आगे बैरियर लगा दिया, जिसे देखकर चालक ने कार वापस चौपुला पुल की ओर मोड़ दी और फिर चौकी चौराहे की तरफ भागा। वहां से कार मिशन कंपाउंड की ओर मोड़ी गई, जहां गति कुछ कम होने पर होमगार्ड अजीत ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी चालक होमगार्ड को धमकाता हुआ मौके से फरार हो गया।
कार नंबर ट्रेस, आरोपी की तलाश जारी
रात करीब पौने बारह बजे हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे और होमगार्ड अजीत से घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि होमगार्ड अजीत कुमार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।