आरा/पटना: पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मामले के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम की आरा के बिहिया इलाके में अपराधियों से सीधी मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इन दोनों समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के कुछ आरोपी बिहिया-कटेया पथ पर नदी के पास छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस को देखते ही उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े।
घायल अपराधियों की पहचान बक्सर निवासी बलवंत कुमार सिंह (22) और भोजपुर के बिहिया निवासी रवि रंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। बलवंत को हाथ-पैर में जबकि रवि रंजन को जांघ में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनका इलाज चल रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तीसरे साथी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
हथियारों का जखीरा बरामद, जुर्म कबूला
पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, एक कट्टा और मैगजीन समेत कई कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती पूछताछ में घायल अपराधियों और अभिषेक ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अभिषेक ने खुलासा किया कि वह पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल था।
कोलकाता से लाया गया था मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि पटना पुलिस ने सोमवार को ही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, भीम और हर्ष को कोलकाता से गिरफ्तार कर पटना लाया था। कोर्ट ने मुख्य आरोपी तौसीफ को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में तौसीफ ने खुलासा किया है कि उसने बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के इशारे पर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश को अंजाम दिया था। इस नए घटनाक्रम के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।