बेबाक चर्चा
सीवान, बिहार: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी आज सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 30 से 35 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से सात की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल श्रद्धालु बाबाधाम देवघर से जल चढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सावन के पवित्र महीने में ये सभी श्रद्धालु देवघर स्थित बाबाधाम में जलाभिषेक करने गए थे। वापसी के दौरान जब उनकी गाड़ी तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक पुल के पास पहुँची, तो अचानक गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया। इसके कारण चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप गाड़ी सड़क पर ही पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का सिर फट गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सात घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है।
सभी घायल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जाँच में जुट गई है। घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।