बेबाक चर्चा
रुद्रपुर। ब्रिटेन के वेल्स में आयोजित ब्रिटिश एंड आयरिश लेवल वन पैरा-बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्रपुर के स्टार खिलाड़ी मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने यह सफलता सिंगल्स और डबल्स, दोनों स्पर्धाओं में हासिल की। इसके साथ ही उत्तराखंड के चिराग बरेठा और मनदीप कौर की जोड़ी ने भी मिक्स डबल्स में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
22 से 26 जुलाई तक चली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मनोज सरकार ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। सिंगल्स के पहले मुकाबले में उन्होंने फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को एक कड़े संघर्ष में 16-21, 26-24, 21-8 से मात दी। दूसरे मैच में उन्होंने स्पेन के एलेक्स संतामारिया को 21-8, 21-8 के सीधे सेटों में आसानी से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हमवतन भारतीय खिलाड़ी दिनेश राजइह से हुआ, जिन्हें उन्होंने 21-13, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में मनोज का मुकाबला डेनियल बेथेल से हुआ, जहां उन्हें 10-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
सिंगल्स के अलावा डबल्स स्पर्धा में भी मनोज ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के विलियम स्मिथ और कुरनाव पिरभैक्लार्क की जोड़ी को 21-19, 21-13 से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
उत्तराखंड के लिए खुशी का मौका तब और बढ़ गया जब चिराग बरेठा और मनदीप कौर की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारत से कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से तीन उत्तराखंड के थे। प्रदेश के इन तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन कांस्य पदक देश की झोली में डाले।
वर्तमान में भारत पेट्रोलियम में कार्यरत मनोज सरकार के कोच गौरव खन्ना हैं, जिनके मार्गदर्शन में वह लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस उपलब्धि से रुद्रपुर समेत पूरे उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी की लहर है।