Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

अमेरिकी टैरिफ की मार से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 24,700 के नीचे

Spread the love

बेबाक चर्चा  

ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25% टैरिफ और रूस से खरीदी पर जुर्माने का किया एलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कड़े व्यापारिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भूचाल आ गया। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के भारी दबाव के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 786.36 अंक (0.96%) गिरकर 80,695.50 पर आ गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 212.8 अंक (0.85%) लुढ़ककर 24,642.25 पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

क्यों आई बाजार में यह सुनामी?

बाजार में इस भारी गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका का भारत के खिलाफ उठाया गया कड़ा कदम है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसके साथ ही, रूस से कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर भी भारत पर जुर्माना लगाया गया है। इस दोहरी मार की खबर से निवेशकों में डर का माहौल बन गया, जिसके चलते उन्होंने जमकर बिकवाली की।

बाजार विशेषज्ञ इसे अमेरिका की एक दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देख रहे हैं ताकि भारत को व्यापारिक मांगों पर सहमत कराया जा सके। भारत पहला देश है जिसे रूस से आयात पर इस तरह के अमेरिकी जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में चौतरफा बिकवाली दिखी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं, विपरीत परिस्थितियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और पावर ग्रिड जैसे कुछ शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई।

इससे पहले, विदेशी संस्थालय निवेशकों (FII) ने बुधवार को भी 850.04 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जो बाजार के कमजोर सेंटिमेंट का संकेत था।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में थे, जबकि जापान का निक्केई हरे निशान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी ज्यादातर गिरावट के साथ ही बंद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top