बेबाक चर्चा
लेह। लद्दाख के लेह में एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना दुरबुक उप-मंडल में सेना के एक काफिले के वाहन पर विशाल चट्टान गिरने से हुई। सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे गलवान के चारबाग इलाके के पास हुआ। 60 आर्मर्ड रेजिमेंट का एक काफिला नियमित हाई-एल्टीट्यूड ट्रेनिंग अभियान के तहत दुरबुक और चोंगटास के बीच एक संकरे रास्ते से गुजर रहा था। यह इलाका खड़ी ढलानों और भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
इसी दौरान, एक विशाल चट्टान सीधे काफिले में शामिल एक वाहन पर आ गिरी, जिससे उसमें सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी सैनिकों ने बिना देरी किए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में तोड़ा दम
घायलों को लेह के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए तीन अन्य जवानों का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सेना प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। फायर एंड फ्यूरी कोर ने अपने बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।