बेबाक चर्चा
मुख्य बिंदु:
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में मुठभेड़।
- सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी।
- सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन।
- घाटी में 5 दिनों में यह दूसरी बड़ी आतंकी विरोधी कार्रवाई।
कुलगाम/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। जिले के देवसर स्थित अखल वन क्षेत्र में अभी भी ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि कुछ और आतंकी जंगल में छिपे हो सकते हैं।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए बताया, “कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को शुक्रवार देर शाम अखल के जंगली इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान खुद को घिरा हुआ पाकर छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के अंदरूनी हिस्से में भाग गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रातभर घेरा सख्त रखा।
शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तलाशी अभियान तेज किया और एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में कश्मीर घाटी में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले, श्रीनगर के दाछीगाम इलाके में चले एक लंबे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था।