बेबाक चर्चा
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से छतों पर चढ़कर जमकर पत्थरबाजी हुई और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बच्चों की कहासुनी से शुरू हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, जैनपुर खुर्द गांव निवासी गुलशेर और आजम पक्ष के बच्चों में खेलने के दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें एक बच्चे के सिर में चोट लग गई। इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष ने सोमवार सुबह पहले पक्ष के एक बच्चे की पिटाई कर दी।
इसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बड़े लोग आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट, पथराव और फायरिंग तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाने लगे। इसी दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, वीडियो से होगी आरोपियों की पहचान
संघर्ष और फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे लोग इधर-उधर भागकर छिप गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है और माहौल शांत करा दिया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में छतों से हो रही पत्थरबाजी और फायरिंग साफ दिखाई दे रही है। पुलिस अब इस वायरल वीडियो की मदद से उपद्रव करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।