बेबाक चर्चा
अकरा, 7 अगस्त, 2025: घाना में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बड़ी त्रासदी हो गई, जिसमें देश के रक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति जॉन महामा ने देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा करते हुए सभी आधिकारिक गतिविधियां रद्द कर दी हैं।
घाना सशस्त्र बलों के अनुसार, Z-9 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अकरा से ओबुआसी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर का मलबा दक्षिणी अशांति क्षेत्र के अदांसी अक्रोफुओम जिले में मिला, जहाँ से मिली तस्वीरों में जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे।
मृतकों में दो कैबिनेट मंत्री शामिल
इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में घाना के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद शामिल थे। इनके अलावा तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और वायुसेना के तीन क्रू सदस्यों ने भी अपनी जान गंवा दी।
सरकार ने बताया ‘राष्ट्रीय त्रासदी’
राष्ट्रपति जॉन महामा के चीफ ऑफ स्टाफ, जूलियस डेबराह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को “राष्ट्रीय त्रासदी” बताया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति और सरकार इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
सरकार ने घोषणा की है कि अगली सूचना तक पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। यह दुर्घटना पिछले एक दशक में घाना की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। इससे पहले 2021 में अकरा में एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई थी।