Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

त्योहारों पर हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान व्यापारी पहुंचे विद्युत विभाग…

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर रुद्रपुर नगर में हो रही लगातार विद्युत कटौती को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय मे ज़मीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर साथ ही विद्युत विभाग के JE के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि JE की कार्यशैली के कारण मुख्य बाजार सहित अनेकों कॉलोनी में घंटे विद्युत कटौती की जा रही है जिसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अनेकों व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी के कार्यालय में अचानक जा धमक पड़े साथ ही व्यापारियों ने उनके कार्यालय में जमीन पर बैठकर विद्युत कटौती के खिलाफ नारेबाजी की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले 8-10 दिन से लगातार कई घंटे विद्युत कटौती हो रही है अनेकों बार विद्युत विभाग को बताया गया मगर विद्युत विभाग किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे व्यापारियों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर कई घंटे विद्युत कटौती होने से उनके व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है, विभाग के JE की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है जिस काम में 15-20 मिनट लगते हो उसी काम में JE घंटे विद्युत कटौती कर रहे हैं जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, गुस्साए व्यापारियों ने यह भी कहा कि समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया तो व्यापारी अधिकारी के कार्यालय पर विद्युत बंद करके तालाबंदी करेंगे।

आक्रोशित व्यापारियों को अधिशासी अभियंता ने समझाबुझा कर ज़मीन से उठाया व आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विद्युत कटौती पर लगाम लगाई जाएगी व लापरवाह अधिकारी को हटाया जाएगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, विजय फुटेला, राजकुमार सिकरी, राजा मदान, गौरव गांधी, पारस अरोड़ा, चंद्र प्रकाश, राजू कालरा, शिवेन सेठी, सुनील जड़वानी सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top