बेबाक चर्चा
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। रविवार को किश्तवाड़ जिले के दूल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक नई मुठभेड़ शुरू हो गई है, जहां सेना ने आतंकियों को घेर लिया है। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पिछले नौ दिनों से जारी एक लंबे ऑपरेशन में सेना के दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य घायल हो गए हैं।
किश्तवाड़ में गोलीबारी जारी
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने रविवार को जानकारी दी कि किश्तवाड़ के दूल इलाके में एक व्यापक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
कुलगाम में देश ने खोए दो वीर सपूत
दूसरी ओर, कुलगाम जिले के अखल जंगल क्षेत्र में चल रहा ‘ऑपरेशन अखल’ शनिवार को नौवें दिन भी जारी रहा। शनिवार रात भर चली मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सेना के दो जवान, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह, वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दौरान दो अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं।
सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दोनों बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। पोस्ट में लिखा गया, “चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करता है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा।” सेना ने कहा कि वह शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
चुनौतीपूर्ण हालात में जारी है ऑपरेशन
अधिकारियों के अनुसार, अखल का घना जंगली इलाका और खड़ी चढ़ाई सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी स्नाइपर का इस्तेमाल कर जवानों को निशाना बना रहे हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन, क्वाड-कॉप्टर, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों समेत अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।