बेबाक चर्चा
तुर्किये का उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर रविवार शाम को भूकंप के शक्तिशाली झटकों से दहल गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर के पास था, लेकिन इसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के कारण लगभग 12 इमारतें ढह गई हैं और कम से कम दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है।
भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि 1.6 करोड़ से अधिक की आबादी वाले शहर इस्तांबुल में भी लोग दहशत में आ गए।
सिंदिरगी के मेयर सेरकन साक ने बताया कि शहर में एक ढही हुई इमारत के मलबे से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए हैं और एक मस्जिद की मीनार भी भूकंप के कारण गिर गई।
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद कई और झटके (आफ्टरशॉक्स) महसूस किए गए, जिनमें से सबसे तेज झटके की तीव्रता 4.6 थी। एजेंसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा के मद्देनजर क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें।
गौरतलब है कि तुर्किये प्रमुख फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। देश ने 2023 में 7.8 तीव्रता के एक विनाशकारी भूकंप का सामना किया था, जिसमें तुर्किये में 53,000 से अधिक और पड़ोसी देश सीरिया में 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उस भूकंप ने 11 प्रांतों में लाखों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया था। रविवार को आए इस भूकंप ने एक बार फिर पुरानी भयावह यादों को ताजा कर दिया है।