Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

हिमाचल उद्योग विभाग की वेबसाइट हैक, CM रिलीफ फंड के नाम पर लगाया फर्जी QR कोड, केस दर्ज

Spread the love

बेबाक चर्चा  

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों ने एक सरकारी वेबसाइट को निशाना बनाते हुए धोखाधड़ी का प्रयास किया है। ठगों ने प्रदेश के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट emerginghimachal.gov.in को हैक कर लिया और उस पर मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) के नाम से एक फर्जी वेब पेज और QR कोड डाल दिया। इसका उद्देश्य आम लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठना और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाना था।

मामले का पता चलते ही उद्योग विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। छोटा शिमला पुलिस थाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो दिनों तक वेबसाइट पर लगा रहा फर्जी पेज

उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, विभाग की वेबसाइट राज्य के मैहली स्थित डाटा सेंटर में होस्ट की गई है। 28 जुलाई को वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली टीम ने उन्हें सूचित किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वेबसाइट को हैक कर उस पर मुख्यमंत्री राहत कोष का फर्जी पेज अपलोड कर दिया है। जांच में पता चला कि यह फर्जी पेज 26 जुलाई को ही वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया था।

सूचना मिलते ही विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 28 जुलाई को वेबसाइट को बंद कर दिया। सुरक्षा जांच और आवश्यक सुधारों के बाद 29 जुलाई को वेबसाइट को फिर से शुरू किया गया।

पुलिस जांच में खुलेगा राज

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि 26 से 28 जुलाई के बीच कितने लोगों ने उस फर्जी QR कोड को स्कैन कर पैसे ट्रांसफर किए हैं। पुलिस की साइबर टीम वेबसाइट की हैकिंग और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह सरकार को बदनाम करने और लोगों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी करने की एक सोची-समझी साजिश है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट की धारा 66(C) (पहचान की चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 5 जुलाई, 2025 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की वेबसाइट को भी हैकर्स ने निशाना बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top