बेबाक चर्चा
चेन्नई। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुआलालंपुर से आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमान के इंजन में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। पायलटों की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मलेशिया के कुआलालंपुर से चेन्नई आ रही एक मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में लैंडिंग के वक्त आग की लपटें दिखाई दीं। पायलट ने तत्काल इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। हालांकि, विमान की कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं कराई गई और पायलटों ने कुशलतापूर्वक विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया।
विमान के उतरते ही हवाई अड्डे पर पहले से तैनात दमकल की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।