बेबाक चर्चा
काशीपुर: पटवारी बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम बरखेड़ा पांडेय के निवासी शांति प्रसाद ने आईटीआई थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खटीमा में तैनात पटवारी राजकुमार ने उनके बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये लिए थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बावजूद राजकुमार ने न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए।
पुलिस जांच और समझौते का प्रयास
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने आरोपी राजकुमार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया तो वह उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद चौकी प्रभारी पैगा ने मामले की जानकारी एसडीएम खटीमा को दी।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद राजकुमार ने अपने साथी राजवीर सिंह के माध्यम से पीड़ित के साथ समझौता करने और पैसे वापस करने की बात कही। 29 अक्टूबर, 2024 को ग्राम प्रधान धीमरखेड़ा के घर पर हुए समझौते के दौरान, राजकुमार ने पीड़ित को ₹4,50,000 का चेक और ₹50,000 नकद दिए। उसने बाकी पैसे बाद में देने का वादा किया।
धोखाधड़ी का आरोप
पीड़ित शांति प्रसाद का आरोप है कि समझौते के कुछ देर बाद ही राजकुमार और राजवीर वापस आए और उन्होंने चार लाख रुपये का एक और चेक दिया, जो 15 दिसंबर, 2024 का था। हालांकि, जब पीड़ित ने चेक देखा तो वह किसी और व्यक्ति के नाम का था। जब पीड़ित ने राजकुमार से इस बारे में बात की, तो उसने पैसे होने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शांति प्रसाद की तहरीर के आधार पर आरोपी पटवारी राजकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।