बेबाक चर्चा
रुड़की: मंगलवार को गणेशपुर में एक सेनेटरी कारोबारी के बेटे को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। बाइक पर आए दो हमलावरों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घायल युवक की पहचान नितिन शर्मा के रूप में हुई है, जिसके हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। पुलिस को शक है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है।
घटना का विवरण
गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा की सेनेटरी की दुकान है। मंगलवार दोपहर को उनका बेटा नितिन शर्मा दुकान पर बैठा था, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। इससे पहले कि नितिन कुछ समझ पाता, हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। गोली के छर्रे नितिन के हाथ में लगे, जिससे वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई और लोग शोर मचाने लगे। हालांकि, जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे।
आनन-फानन में नितिन को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में नाकेबंदी की।
पुरानी रंजिश है वजह?
पुलिस के अनुसार, इस वारदात के पीछे दो महीने पुराना विवाद माना जा रहा है। दो महीने पहले नितिन शर्मा ने मंगलौर के शिकारपुर के एक युवक पर तमंचे से हमला करने का आरोप लगाया था और उसे कोतवाली लेकर आए थे। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दो महीने पहले के विवाद में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में गोली लगने के बाद नितिन को गिरते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने आसपास के अन्य कैमरों की भी जांच की, जिसमें दो युवक वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कारोबारी निखिल शर्मा ने मंगलौर के शिकारपुर और कृष्णानगर रुड़की के एक-एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।