बेबाक चर्चा
रुद्रपुर: गदरपुर ब्लॉक के पांच बीडीसी सदस्यों के निर्वाचन प्रमाण पत्र गुम होने के बाद सियासत गरमा गई है। प्रमाण पत्र न मिलने से नाराज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी दल के दबाव में काम कर रहा है और दूसरे प्रत्याशियों को फायदा पहुँचाने की कोशिश कर रहा है।
पूर्व विधायक ने बताया कि महतोष से तरन्नुम, गदरपुरा से सबीना, विजयनगर से मंजू मंडल, श्रीरामपुर से विनोदनी गाइन और खानपुर पूर्व से किरण मिस्त्री चुनाव जीत चुके हैं। इन सभी ने प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र भी जमा किए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके प्रमाण पत्र दोबारा नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) का फोन बंद है और वह गायब हैं।
ठुकराल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिलाधिकारी को इन सदस्यों के प्रमाण पत्रों की दूसरी कॉपी जारी करने के निर्देश दिए थे, फिर भी प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने गदरपुर थाने पर भी आरोप लगाया कि वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं।
पूर्व विधायक के धरने को किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क का भी समर्थन मिला है। विर्क ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर खुद को जंजीर से बांध लिया और ठुकराल के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
इस घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार दिनेश कुटोला और पंतनगर एसएचओ सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए हैं। फिलहाल धरना जारी है और इस मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।