बेबाक चर्चा
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर क्राइम टीम ने फेसबुक पर दोस्ती कर देहरादून की एक महिला से 28 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड गिरोह का मास्टरमाइंड है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कोलिनस उगोचुक्वु न्वाएमुका है। वह फेसबुक पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। एसटीएफ के अनुसार, आरोपी ने देहरादून की महिला से दोस्ती की और फिर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर महंगे विदेशी पार्सल भेजने का झांसा दिया। उसने महिला से पार्सल कस्टम में फँसे होने का बहाना बनाकर अलग-अलग शुल्कों के नाम पर 28 लाख रुपये ठग लिए।
एसटीएफ की साइबर टीम ने इस मामले की गहनता से जांच की और आरोपी का पता लगाया। दिल्ली में छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास से 15 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड और कई पासपोर्ट मिले हैं। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर चल रहे पांच बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है। पुलिस अब इस धोखाधड़ी में उसकी पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने बड़े अंतर्राष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें।